राज की बात कह दूं तो जाने महफिल में फिर क्या हो..


पार्टी तो हैं एक बहाना हैं..वापस घर जो जाना हैं..


विधायक का जन्मदिन पार्टी का अंतिम नुस्खा..भी फेल..

बार-बार दिन ये आये..पर ऐसा दिन कभी न आये...

विधायक तो पाक साफ पर उनके साथ जुड़े नाम के नाम आरोपों की लंबी फेहरिस्त..

धमतरी विधायक के जन्मदिन को लेकर शहर में इस बात को लेकर तरह तरह का चर्चा होने लगा है । चुनावी सरगर्मी के चलते धमतरी विधायक रंजना साहू ने आनंन-फ़ानन में अपनी जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया । जिसमें शहर के भाजपा के कुछ उनके समर्थित कार्यकर्ताओं सहित पत्रकार भी शामिल हुए । वही कुछ चिन्हारी कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक में विधायक का जन्मोत्सव मनाकर उनका हौसला अफजाई भी करने की कोशिश की। गौरतलब  करने वाल बात यह भी है कि पिछले 4 सालों में विधायक ने अपनी जन्मदिन पार्टी का  आयोजन नहीं किया,मगर जैसे ही चुनावी वर्ष आया तो उन्होंने अपने पाँचवे और अंतिम कार्यकाल में अपनी जन्मदिन पार्टी का आयोजन कर डाला,और इस पार्टी के बहाने एक शक्ति प्रदर्शन भी किया ताकि उनकी टिकिट इस पार्टी की बदौलत  एक तोहफा बनकर उन्हें मिल जाये।


      वही कुछ भाजपा नेता दबी जुबां से  ये भी कहते नजर आए कि ये पार्टी जन्मदिन की कम बिदाई की ज्यादा नजर आ रही हैं। पार्टी आयोजन को लेकर भी तरह तरह के चर्चे हैं कि

ये पार्टी भी किस मद से की गयी है?ये भी एक राज ही है । आपको ये भी बताना लाजिमी होगा कि विधायक रंजना पर किसी प्रकार का आरोप कभी नही लगा लेकिन जो उनके साथ एक नाम जुड़ा है उस नाम के नाम पर आरोपों की एक लंबी लिस्ट है।उस नाम पर सदा आरोप लगता है कि ' ओ हा काम में पूजा अर्चना पहिलि करवा लेथे तब काम होथे। खैर सबकी अपनी कार्यप्रणाली होती है,इसमें ज्यादा कुछ कहना ठीक नही है, हाँ ये बात जरूर है कि इस पार्टी का जिन्होंने लुत्फ उठाया वे उन्हें मन ही मन अंतिम कार्यकाल की बिदाई देकर जय श्री राम कहकर चलते बने।

पूर्व केबिनेट मंत्री के भाषण से भी विधायक की आस टूटी



भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित था जिसमे विधायक रंजना साहू भी उपस्थित थी..इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में इशारों की इशारों में यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में गुरमुख सिंह होरा  विधायक बनकर उन सभी कांग्रेसियों से अपना हिसाब चुकता करेंगे..अपने पीठ पर तेल लगाकर रख ले.. कुरूद विधायक के इस कथन से साफ हो गया कि रंजना की टिकट लगभग कट रही हैं और जिनके कारण उनकी जीत हुई थी उनकी भी आगे खैर नही..? ये बात सुन विधायक की आंखे खुली की खुली रह गई और एक बनावटी मुस्कुराहट चेहरे पे आते नजर आई.. इससे साफ है विधायक को जो अंतिम आस थी उससे भी उम्मीद नहीं किया जा सकता..।

Show comments
Hide comments