धमतरी।  जिले के कांग्रेस पार्टी के चार  चिन्हारी के नाम से चर्चित प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर धमतरी जिले की ताजा राजनीतिक स्थिति की जानकारी देकर कांग्रेस की राजनीति में गर्माहट ला दी है..टिकिट की दौड़ में ये चारों चिन्हारी की दावेदारी को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है..पहले टिकिट को लेकर इन चारों का समीकरण लोगो को समझ नही आ रहा था..तरह तरह की विचारधाराये व धारणाये इन नेताओं के बारे में सुनने को मिलती थी मगर अब चार चांणक्यो की नीतियां व चौकड़िया कही न कही गुप्त तरीके से अपने रणनीति को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए है.. ऐसे में अब देखने वाली बात ये हैं कि टिकिट के दावेदारी में अब चार का हथियार भारी पड़ता हैं या एक प्रबल दावेदार का ढाल...ये सब आप सबको जल्द मालूम होने वाला है..

Show comments
Hide comments