धमतरी। चुनाव तिथि जैसे-जैसे करीब आते जा रही है वैसे-वैसे शहर की


सियासी गर्मी तेज होने लगी है..शहर में पोस्टरवार धड़ल्ले से जारी है...आचार सहिंता के पहले हर जनप्रतिनिधि अपना पोस्टर बैनर लगाकर अपना प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं वहीं ...छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा शासन की योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार करने के लिए जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाया जा रहे हैं ..ऐसा कोई भी जगह नहीं जहां पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की यह पोस्टरे  आपको दिखाई ना दे.. दाएं..बाए सब तरफ सिर्फ भूपेश सरकार की विकास गाथा ये पोस्टर्स चलते फिरते आपके नजरो में कही न कही दिख ही जाएगी..मगर हद तो तब हो गई जब इन प्रचार प्रसार के बैनर पोस्टर लगाने वालों को कोई जगह नहीं मिली तो ये महाशय रुद्री रोड में स्थित सुलभ शौचालय में भी इन पोस्टर की प्रदर्शनी जड़ दी ..

सुलभ शौचालय में आने वाले लोगों के मुंह से हमारे संवाददाता यह भी कहते सुना कि शौचालय के आसपास गुप्त रोग डॉक्टरों की विज्ञापन की पोस्टर देखने को मिलती थी ...लेकिन अब आश्चर्य की बात हैं कि अब यहाँ पर छत्तीसगढ़ सरकार की विज्ञापन बोर्ड लगी हैं.. जिसके कारण यहां पर आने वाले लोगो को जरा झिझक जरूर हो जाती हैं... कि ये कोई कार्यालय तो नही है ...?मगर इन विज्ञापन पोस्टरों के कारण शौचालय की रौनकता जरूर  बढ़ गई हैं..

Show comments
Hide comments