धमतरी जिले के ग्राम रुद्री में संचालित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सबसे पहले स्कूल के नए मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने भय और लालच मुक्त मतदान को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।


नाटक में बकायदा बच्चे नेता,और आम मतदाता बने थे।

बच्चों के इस प्रेरक नाटक को अतिथियों सहित बच्चों के पलकों ने भी सराहना की।

अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा विभाग के सहायक संचालक लक्ष्मण राव मगर ने कहा कि एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने आज मतदाता जागरूकता को लेकर बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया।विशेष बच्चों ने निर्भीक होकर मतदान करने की लोगों से अपील की।

समाज कल्याण विभाग से पहुँची उमा देवांगन ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने प्रेरक नाटक की प्रस्तुति दी। काफी अच्छा आयोजन रहा।

वही संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रख नए मतदाताओं को सम्मानित किए। साथ ही बच्चों,पालकों और उपस्थित लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।


इस अवसर परअतिथिगण लक्ष्मण राव मगर, श्रीमति उमा देवांगन,अनुराधा गुरुपंच, श्रीमति मिथलेश चोपड़ा , श्रीमति भावना मरकाम, इलेक्ट्रानिक मीडिया से भूपेंद्र पटवा,प्रिंट मीडिया से महासचिव विशाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। वही एक्जेक्ट फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी सोनी, सुश्री शशि निर्मलकर , सुश्री देवश्री जोशी, सुश्री रूबी कुर्रे, श्रीमती रेखा साहू, सुश्री रेखा भूटान, श्रीमती रेवती साहू, श्रीमती प्रीति सिंह,श्रीमती तोमन साहू , श्रीमति लक्ष्मी साहू ,श्री राहुल साहू,पंकज साहू, श्रीमती केसर साहू, श्रीमती भुवनेश्वरी सिन्हा। पालकगण नंदनी सिन्हा,किरण साहू, श्रवण साहू,लता ध्रुव, चितरेखा साहू,मुनेंद्र साहू, शेषनारायण साहू,रेशमा साहू,मुकेश बंजारे,ललित ध्रुव,पुरुषोत्तम साहू सहित एक्जेक्ट फाउंडेशन समस्त विद्यार्थी गण शामिल हुए।

Show comments
Hide comments