धमतरी शहर में चार चिन्हारी के नाम से यहां के प्रमुख कांग्रेसी दावेदार है.. जिनमें से तीन कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के काफी नजदीकी माने जाते हैं.. इन तिकड़ियों के चलते कांग्रेस के सक्रिय युवा प्रमुख दावेदार को दरकिनार करने की साजिश भी की जा रही है जो चर्चा का विषय बन रहा है.. वहीं प्रमुख दावेदार पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा की बात करें तो यह जग जाहिर है कि उनके मुकाबले मैं यह सभी दावेदार काफी पीछे हैं.. पिछले चुनाव होरा जी को हराने की लम्बी साजिशें से रची गई थी मगर उन सभी साजिशों को नाकामयाब करते हुए श्री होरा मात्र 464 मतों से पराजित हुए थे जिसे उनकी पराजय कहना अति संयोक्ति होगी। उन्हें वर्तमान में टिकट मिलती है तो फिर उनके लिए साजिशों का दौर आगे भी हो सकता हैं इसके बावजूद भी अगर भूल से भी वर्तमान विधायक रंजना साहू को भाजपा के द्वारा दोबारा टिकट दी जाती है तो होरा उन्हें 30 हजार से अधिक मतों से पराजित करने में सक्षम भी हैं..
बरहाल कांग्रेस की टिकट का वितरण अभी नहीं किया गया है.. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा सभी लोगों का आवेदन लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिया जा रहा है.. वहीं सूत्रों की माने तो प्रमुख दावेदारों के नाम की कटनी छटनी करने की भी बात सामने आ रही हैं जिसको लेकर भी दावेदारों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। खैर दावेदारो द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन देना एक औपचारिकता मात्र कहा जा सकता हैं ताकि चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में जागरूकता व सक्रियता बरकरार रहे..लेकिन टिकट का जो फाइनल है वह दिल्ली में ही होगा यह भी बात तय है। अब देखना यह भी है कि पाँचवे दबंग दावेदार को पछाड़ने के लिए धमतरी के इन चार चिन्हारियों की चौकड़ी क्या क्या चाले चलते हैं.. यह आने वाला वक्त ही बताएगा..