धमतरी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दावेदार निशु चंद्राकर के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजीव भवन में केक काटकर उन्हें बधाई दी गई तो वही जिला पंचायत कार्यालय चेंबर में उनके समर्थकों के द्वारा दिनभर श्री चंद्राकर को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक जगहो पर उनके जन्मदिन पर सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें बधाई कैसे किया गया। अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्राकर में जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना ब्लड डोनेट कर रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया साथी गौशाला पहुंचकर वहां के गौ माता को रोटी खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया..।
श्री चंद्राकर ने धमतरी के समाज क्षेत्र वासियों को अपने जन्मदिन पर मिले किसने प्यार हुआ आशीर्वाद के लिए उनका आभार को प्रकट करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें इतना प्यार व आशीर्वाद दिया..।
Show comments
