धमतरी की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिल सकती है ... धमतरी टीवी के द्वारा की गई एक खास सर्वे में जो लोगों की प्रतिक्रिया व बातें सामने आई उसमें यह पाया गया कि यहां के स्थानीय निवासी चाहते हैं कि एक बार फिर पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह एवं इंदर चोपड़ा आमने-सामने हो.. गौरतलब है कि ये दोनों शख्सियत अपने अपने दांवपेंच में काफी माहिर माने जाते हैं.. होरा जी लोगो को मुस्कुरा कर कायल करते है तो इंदर अपने तजुर्बे व बेबाक शैली से मंत्रमुग्ध कर लेते हैं...
हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों संगठन से दावेदारी तो अनेक लोग कर रहे हैं ..जिनमे भी कई खूबियां हैं कोई धर्मप्रेमी हैं तो ...कोई भूपेश प्रेमी...वही कोई समय का भरपूर लाभ लेने वाले जनप्रतिनिधि भी हैं जिन्हें पार्टी से लगाव कम वही जय श्री राम कहकर माल अंदर करने के फिराक ज्यादा रहता है ये मतलब परस्त आगे और भी अपना लाभ लेने की उम्मीद लिए दोहरा शतक मारने के लिए हाथ पैर जरूर मार रहे हैं..मगर टिकिट अब उनसे कोसो दूर चली गई हैं.. वही कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे को शय..मात देने के लिए अपनी चाल चलना शुरू कर दिया है.. भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर कांग्रेस को बता दिया है कि वे वाकयुद्ध नीति में नही बल्कि चाणक्य नीति में माहिर हैं ..ये तो है बस लोगो का एक नजरिया ...लेकिन अब वक्त ही बताएगा कि ऊँट किस ओर करवट लेती हैं..