धमतरी | बस स्टैंड में पेशाब करने की बात को लेकर निगम कर्मचारी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित सभी कर्मचारी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे। थाना में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ...मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के कर्मचारी श्यामू सोना, गोविंद पात्रे और कुश नायक ओडीएफ प्लस के दौरान बस स्टैंड में ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक युवक जो बस का बुकिंग एजेंट बताया जा रहा है गली में खुले में पेशाब कर रहा था। जिसे निगम कर्मचारियों ने पेशाब करने से मना किया तो गाली गलौज और मारपीट में उतारू हो गए।
लाठी डंडा और लोहे से मारपीट किया है। जिससे निगम कर्मचारी घायल हो गए। इससे आक्रोशित निगम के अधिकारी कर्मचारी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में बड़ी संख्या में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। लगभग दो-तीन घंटा निगम कर्मचारी थाना में डटे रहे।
इस मामले में श्यामू सोना की रिपोर्ट पर आरोपी वसीम, साहिल और मुदस्सर के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कर्मचारियों ने कहा कि सभी मामूली धारा लगाई गई है, जबकि ड्यूटी में तैनात शासकीय कर्मचारी से मारपीट की गई है।
Show comments