धमतरी।महिला बाल विकास विभाग के द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन ग्राम सिलतरा सेमरा बी में सामुदायिक रंग मंच  में आयोजित किया गया ... 


इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर अरूना मिश्रा एवं सेक्टर सुपरवाइजर हीरा बघेल,सुपरवाइजर आशा वर्मा आदि के द्वारा शासन की योजनाओं एवं विभागीय कार्यप्रणाली की  जानकारी दी गई..


वही सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद प्रशासक उषा ठाकुर के द्वारा घरेलू हिंसा व  महिला कानून की जानकारी देकर सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं को शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया ..


सरपंच चंदूलाल निषाद में भी इस जागृति शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से शासन की योजनाओं अवगत होंगे साथ ही ग्रामवासियों में  जागरूकता आएगी..

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रश्म व नवनिहाल बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया...


वही पोष्टिक आहार प्रदर्शनी भी आयोजित की गई ...एक रैली निकालकर साथ ही मतदाताओ को जागरूक करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन भी किया गया..



कार्यक्रम में सेमरा बी के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सहित ग्रामीण महिला-पुरुष व पंचायत समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे..।

Show comments
Hide comments