धमतरी शहर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय पंजवानी के द्वारा लिखित " दो मिनट का मौन का" संस्मरण काव्य संग्रह का विमोचन 3 सितंबर को राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन गुप्ता हॉस्पिटल के पीछे विवेकानंद नगर में दोपहर 3 बजे सम्पन्न होगा.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद मिश्रा कहानीकार एवं संपादक बहुमत भिलाई, अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि एवं मंच संचालक धमतरी,विशिष्ट अतिथि दीपक लाखोटिया प्रधान संपादक प्रखर समाचार धमतरी सहित कहानीकार सुश्री जया वाधवानी रायपुर, सुप्रसिद्ध कवि रमेश अनुपम रायपुर, प्रसिद्ध कवि विजय सिंह जगदलपुर ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश मिश्रा रायपुर, सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना पंजवानी मुंबई आदि के विशेष उपस्थिति में यह काव्य पुस्तक का विमोचन किया जाएगा.. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ. सरिता दोषी करेंगी। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील जिला हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष डुम्मन लाल ध्रुव एवं सचिव डॉ. भूपेन्द्र सोनी के द्वारा आम जनमानस से किया गया हैं।

Show comments
Hide comments