अपराधों के रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने पर धमतरी पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ कर  फिरोती और चोरी दो जैसे बड़ी मामले में  आरोपियों को जल्द पकड़ने में  पुलिस को मिली बड़ी सफलता के लिए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर  आरिफ एच.शेख एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर को प्रार्थी मोह.जावेद, मो.शफी, सहित मोह.सलीम रोकड़िया सहित मोह. तनवीर उस्मान और अन्य लोगों के द्वारा किया गया सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया आभार प्रदर्शन।

Show comments
Hide comments