महिला संरक्षण अधिकारी अनामिका शर्मा के द्वारा भी घरेलू हिंसा सहित अन्य उपयोगी जानकारी दी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर के द्वारा सखी से मिलने वाली समस्त सेवाओं एवं महिला कानून की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर अंतर्गत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमति सूर्यवंशी द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आरएचओ-सीएचओ मैडम द्वारा हिमोग्लोबिन की जांच किया गया।
शिविर में 7 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म किया गया साथ ही 1एनिमिक गर्भवती तथा 4 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान किया गया।
वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट एवं स्थानीय सामग्री से निर्मित व्यंजन,गर्म भोजन वाह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में दिए जाने वाले गर्म भोजन का प्रदर्शन स्टाल भी लगाया गया।
ग्राम लोहरसी के उपसरपंच के द्वारा कुपोषित बच्चो के लिए फल्ली दाना,भुना चना व खाने का नारियल तेल प्रदान किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सरिता कुशवाहा ममता चंद्राकर ,तारकेश्वरी साव, रेणुका साहू ,मनीषा बोरझरिया, टिंकी साहू सहित ग्रामवासी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
Show comments