धमतरी।राष्ट्रीय राजमार्ग कालटेक्स पेट्रोल पंप के सामने निर्माण कार्य के चलते आवागमन के लिए प्रमुख मार्ग के सामने ही निर्माणकर्ता के द्वारा भवन सामाग्री को अव्यवस्थित तरीके से फैला कर कार्य किया जा रहा है। पेट्रोलिंग पर निकले डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्र की नजर ईश्वर पड़ी तो उन्होंने निर्माणकर्ता महेश वाधवानी को बुलवाकर समझाइश देकर भवन निर्माण के लिए रखे गए सामाग्री को सड़क से अंदर की हिदायत दी गई...


वार्तालाप करने वाली बात यह है कि इसी तरह की निर्माण कार्यों में लोग सड़कों में भवन सामग्री को फैला कर रख देते हैं जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही इसके कारण दुर्घटनाएं होने की भी आशंका बनी रहती है।

वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि छोटे गरीब लोगों के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में निगम की दादागिरी देखने को मिल जाती हैं मगर ऐसे रसूखदार  निर्माण कर्ताओं नगर निगम विभाग के द्वारा भी खुली छूट दे दी जाती है जिसके कारण ये लोग अपने मनमर्जी से अपने काम को अंजाम देते रहते हैं ..वही देखा जाए तो यह कार्य नगर निगम का है मगर यातायात विभाग के डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने उनकी कार्यो की भी खानापूर्ति की ।

Show comments
Hide comments