धमतरी।भारती वर्मा निर्देशित बहूचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म जीरो बनही हीरो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि जब फिल्म के आर्टिस्ट कहीं भी जाते हैं तो फैंस उन्हें घेर लेते हैं। शनिवार को धमतरी स्थित देवश्री टॉकीज में मन कुरैशी, पूरन किरी, किशन सेन, आर मास्टर और अनुनय दर्शकों से रूबरू हुए। दर्शकों ने इन कलाकारों को हाथों हाथ लिया। जिसे देखो वो इनके साथ सेल्फी लेने को बेताब नज़र आया। कलाकर भी दर्शकों का प्रेम देखकर अभिभूत हो गए।
फिल्म लीड एक्टर मन कुरैशी ने कहा, हिट और फ्लॉप का अधिकार जनता के पास होता है। आज यहां दर्शकों की भीड़ और प्यार देखकर लग रहा है कि हम सफल हुए। सुपर विलेन की भूमिका निभाने वाले पूरन किरी ने कहा, आमतौर पर विलेन के साथ सेल्फी लेने का क्रेज बहुत कम देखने में आता है।
लेकिन इस फिल्म में मेरे रोल को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि जहां जा रहा हूं लोग फोटो लेने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। दर्शकों का प्यार ही मेरे लिए पूंजी है। किशन सेन ने कहा, पहली बार बड़े पर्दे पर काम किया है। ये अपने आप में शानदार अनुभव रहा। आर मास्टर ने कहा, यूट्यूब के जरिए लोगों को हंसाता था, आज सिल्वर स्क्रीन पर खुद को देखकर खुशी होती है। अनुनय ने कहा, फिल्म में चुनाव पर व्यंग्य करता हुआ गाना है। इसमें मुझे काफी स्क्रीन टाइम मिल गया जो कि काफी सराहा जा रहा है।
Show comments