धमतरी।महिला समाज धमतरी के तत्वावधान में स्व. जयाबेन जी पूर्व विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र एवं संस्थापिका महिला समाज धमतरी की 13 वीं पुण्यतिथि के पुण्य अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर धमतरी में मठा वितरण, प्रसूति विभाग में नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट, प्रसूताओं तथा एन आई सी यू विभाग में कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
महिला समाज की अध्यक्ष सुषमा नंदा एवं सभी सदस्यों ने स्वर्गीया जयाबेन जी को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि जया बेन जी ने जनप्रतिनिधि के रूप में न केवल क्षेत्र की जनता के लिए सेवा के कार्य किए अपितु महिला समाज की स्थापना कर महिलाओं को समाज सेवा, नारी स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण की ओर प्रेरित भी किया। जनसेवा अर्थ कार्य करना ही उनको सच्ची सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर सुषमा नंदा, सरिता दोशी, कामिनी कौशिक, स्वाति बल्लाल, कनक शाह, गायत्री साहू ,ज्योति लुनिया ,शांति बेन दामा , मालती बाई शशि बाई, हेमंत सिन्हा, मोनू भाई का सहयोग सराहनीय रहा।