सतीश जैन की एक और एक फ़िल्म आपके सिनेमा घरों के सिल्वर स्क्रीन पर अतिशीघ्र दिखाई देने वाला है..यह रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म  शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। गौरतलब रहे छतिगढिया जितने भी फ़िल्म सतीश जैन के द्वारा बनाये गए सभी सुपरहिट साबित हुए। वही छालीवुड में निर्माता निर्देशक सतीश जैन का नाम काफी लोकप्रिय हैं। इनकी अगली फिल्म ले शुरू होगे मया के कहानी 5 मई को देवश्री सिनेमाघर धमतरी सहित अन्य जगहों पर भी रिलीज हो रही हैं। रिलीज़ होने के पूर्व गुरुवार को निर्माता निर्देशक श्री जैन के साथ फिल्म के हीरो अमलेश नागेश और हीरोइन एल्मा घोष धमतरी पहुंचे थे। फिल्म को लेकर उन्होंने बताया कि यह फिल्म साफ सुथरी रोमांटिक और पारिवारिक फ़िल्म है। जिसकी कहानी आम इंसान से जुड़ी हुई है जो कि छत्तीसगढ़िया लड़के का प्रतिनिधित्व करता है। वही हीरोइन का किरदार भी बहुत ही खास है जोकि आम युवक को अपनी मुहब्बत के जरिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मालूम हो कि फिल्म के निर्देशक सतीश जैन पूर्व में मोर छइहा भुईहा मया हंस झन पगली फंस जाबे जैसी शानदार छत्तीसगढ़ी फिल्म दे चुके है। यह फिल्म भी एक नया कीर्तिमान रचने तैयार है। वही एक खास बात और हैं कि इस फिल्म के सभी छह गाने  श्री जैन ने ही लिखा है। इस फ़िल्म के प्रमुख किरदार  सुरेश गोंडासे, मनोज जोशी, शीतल शर्मा, पप्पू चंद्राकर, डॉ अजय सहाय, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, अंजली सिंह, अनिल सिन्हा, घनश्याम विशाल साहू, जय राम भगवानी, राजेंद्र कपूर ने अपनी बेहतर भूमिका निभाई है। वही फिल्म में निर्माता छोटे लाल साहू, निदेशक सतीश जैन, टिकेश्वर साहू, खिलेश्वर साहू, सिद्धार्थ सिंह, सुनील सोनी, पटेल चंदनदीप, प्रमोद रंजन, सलीम अंसारी, आशु भूपेंद्र चंदनिया, डिजाइनर चाले चौधरी तारिणी दुबे ललित सिन्हा प्रवीण दास, कुंडाधुर एस, बाबू दिलीप, नाम पल्लीवार, सरिता जैन, रुनझुन जैन की खास मेहनत नजर आयेगी।

Show comments
Hide comments