दिनांक 3 मई दिन बुधवार को प्रभु गंगा कॉम्प्लेक्स में धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा धमतरी शहर चैंबर का गठन किया गया ।इस चेंबर का एक मात्र उद्देश्य धमतरी के व्यापार को बड़ाने के लिए प्रयास करना है । धमतरी चैंबर ऑफ कामर्स की इस बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए । इस बैठक मे शहर के लिए व्यापार के विकास को लेकर चर्चा की गई । वही धमतरी के व्यापारियों ने धमतरी चैंबर के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कैलाश कुकरेजा
को मनोनित किया , सचिव पद पर राजा रोहरा, एवं सह सचिव पद के लिए आलोक पाण्डेय को मनोनित किया गया । नवपदस्थ चैम्बर अध्यक्ष बनने के बाद कैलाश कुकरेजा ने कहा की जो जवाबदेही उन्हें दी गई उनका निर्वहण वे बखूबी से करेंगे।जल्द ही अपनी कार्यकारणी टीम की घोषणा उनके द्वारा की जाएगी साथ ही सभी सम्माननीय वरिष्ट व्यापारियों को भी उनके अनुभव एवम मार्ग दर्शन में कार्य किया जायेगा ।
इस बैठक में,पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर अध्यक्ष नरेंद्र रोहरा ,राकेश गांधी, सुरेश वारल्यानी, ,जयराम केशवानी,लालचंद नानकानी, कन्हिया कामरानी,महेश चावला, शोएब रोकड़िया, मनोज मखीजा, दिलीप भाई मेहता, भजनलाल काररा, प्रेमचंद धमेचा, सुनील भाई जैन , श्याम भाई लछवनी, अनिल जैन, राजमल राखेचा, एवम बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।
कैलाश कुकरेजा के अध्यक्ष मनोनित होने पर बधाई देने वालो में अमित बजाज, दिलीप भाई मेहता, जयेश भाई मेहता, राकेश भाई अग्रवाल, रवि पंजवानी, कन्नू कामरानी, रमेश दीवानी, शंकर भाई मुजवानी, नंद किशोर पिजनी, गिरीश पूरी गोसाई, राजेंद्र शर्मा, रानू भाई डागा,विजय इंटरप्राइजेज,सौरभ जैन, शुभम गोविंदनी, संजय बरडिया, संकेत बरडिया, दिलीप गांधी,अशोक दुनबवानी, प्रेम धामेचा, राकेश जैन , प्रहलाद आहूजा, पूनम इंटरप्राइजेज,श्याम लचवानी, टिंकल ज्ञानचंदानी, विनोद बजाज, सुदर्शन अगरबत्ती, आदि ने बधाई दी हैं।
इस बैठक में,पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर अध्यक्ष नरेंद्र रोहरा ,राकेश गांधी, सुरेश वारल्यानी, ,जयराम केशवानी,लालचंद नानकानी, कन्हिया कामरानी,महेश चावला, शोएब रोकड़िया, मनोज मखीजा, दिलीप भाई मेहता, भजनलाल काररा, प्रेमचंद धमेचा, सुनील भाई जैन , श्याम भाई लछवनी, अनिल जैन, राजमल राखेचा, एवम बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।
कैलाश कुकरेजा के अध्यक्ष मनोनित होने पर बधाई देने वालो में अमित बजाज, दिलीप भाई मेहता, जयेश भाई मेहता, राकेश भाई अग्रवाल, रवि पंजवानी, कन्नू कामरानी, रमेश दीवानी, शंकर भाई मुजवानी, नंद किशोर पिजनी, गिरीश पूरी गोसाई, राजेंद्र शर्मा, रानू भाई डागा,विजय इंटरप्राइजेज,सौरभ जैन, शुभम गोविंदनी, संजय बरडिया, संकेत बरडिया, दिलीप गांधी,अशोक दुनबवानी, प्रेम धामेचा, राकेश जैन , प्रहलाद आहूजा, पूनम इंटरप्राइजेज,श्याम लचवानी, टिंकल ज्ञानचंदानी, विनोद बजाज, सुदर्शन अगरबत्ती, आदि ने बधाई दी हैं।
Show comments