धमतरी बजरंग दल के द्वारा बुधवार 3 अप्रैल को कांग्रेस की शव यात्रा निकालकर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की ..
यह बताना लाजमी होगा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय बजरंग दल की तुलना देशद्रोही और आतंकी संगठन पीएफआई से किया है। जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सदर मार्ग से कांग्रेस पार्टी की शव यात्रा निकालकर कॉंग्रेस कार्यालय का गेट खोलकर सीधे राजीव भवन के अंदर प्रवेश कर गये..
जिसे पुलिस बल के जवानो ने किसी तरह खदेड़कर बाहर निकाला ।जिसके बाद गांधी चौक पहुँचकर इन प्रदर्शकारियों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी के बाद भी काग्रेस का पुतला जलाने में कामयाब रहे। प्रदर्शनकारीयो यह भी कहना हैं कि कांग्रेस के द्वारा जो कर्नाटक में घोषणा पत्र जारी किया गया हैं.. जिसमे बजरंग दल का विरोध किया गया हैं ये ..कांग्रेस का ये विरोध उनका ही नही अपितु पूरे हिंदू समाज के खिलाफ है।
वही कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बजरंगदल व विश्वहिंदू परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा जबरन घुसने पर कांग्रेसियो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है.. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना सहित समस्त कांग्रेसियों ने इस बात की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसकर प्रदर्शन करना कानून का खुला उल्लंघन हैं।प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से इस बात की लिखित शिकायत की जाएगी ।
Show comments