धमतरी।प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर राजधानी से अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने कुरुद क्षेत्र के विभिन्न गौठानों का निरीक्षण किया और भूपेश सरकार पर गौठान के नाम पर घोटाला का आरोप लगाया है....बता दें की आने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा प्रदेश संग़ठन द्वारा कांग्रेस सरकार को घेरने चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चला रही है...
इसी के तहत पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ मगरलोड विकासखण्ड के अरौद, परसट्टी और मोतिमपुर गांव के गौठान पहुंचे. उन्होंने गौसेवा के नाम पर राज्य सरकार द्वारा गौठानों में लाखों रुपए खर्च कर खड़े किए गए तामझाम की ज़मीनी हकीकत देखी...
चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक चंद्राकर ने कहा कि गौठान के नाम पर करोडों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है. इस योजना के लिये राज्य सरकार से कोई राशि आबंटित नही हुई है....केंद्र के पंद्रहवे वित्त आयोग के पैसों का दुरुपयोग कर पंचायतो के हक मे डकैती कर रही है...
उन्होंने आगे कहा कि हमने भूपेश सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान अभियान के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल रखा है... अरौद गोठान में सत्तर हजार का गेट ही गायब है... चारा-पानी कुछ भी नहीं है.वही आगे बताया कि अतिक्रमण का शिकार मोतिमपुर गौठान शराबी और असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.जिसका महिलाओं ने तगड़ा विरोध दर्ज कराया है....
गोबर खरीदी बंद है, भुगतान का कोई ठिकाना नही है... परसट्टी के गौठान में घोर लापरवाही देख विधायक ने एक अधिकारी को फटकार भी लगाई....
विशाल ठाकुर की रिपोर्ट
Show comments