धमतरी जिले के कुरूद तहसील में पुलिस के सूत्रों से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें घरेलू विवाद के चलते आरोपी ने अपने पत्नी की हत्या कर दी। कुरूद पुलिस थाने में प्रार्थी गोपी चतुर्वेदी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाया गया कि गोविंद टंडन के द्वारा अपनी पत्नी सुशीला टण्डन की हत्या कर दी गई है जिसके चलते धारा 302 का मामला दर्ज कर कुरूद पुलिस हत्यारे पति के खोजबीन में लगी हुई थी। बताया जाता है कि आरोपी गोविंद टंडन के द्वारा अवैध संबंध की बातों को लेकर पत्नी के साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ा की आरोपी पति गोविंद टंडन ने अपने पत्नी सुशीला टंडन का धारदार हसिया से मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी पति फरार था। जिसकी पतासाजी करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद आरोपी की संदीही ठिकानों पर खोजबीन की जा रही थीं अंततः कुछ घंटों के अंदर ही ग्राम अछोटी थाना कुरूद जिला धमतरी में रहने वाले आरोपी गोविंदराम पिता अनुज टंडन उम्र 39 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड के उपरांत जेल भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद दीपा केंवट, सउनि०सुरेश नंद,प्रआर०विजय बैरागी, आर०मनोज साहू, डुगेश साहू,मआर०प्रेमलता यादव का विशेष योगदान रहा।
Show comments