राजपूत समाज धमतरी के तत्वावधान में 22 मई 2023 को कुल शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का गरिमामय आयोजन सर्व राजपूत समाज के द्वारा उमंग उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर श्री कोडु मल सिंधी धर्मशाला में शस्त्र पूजन, सामाजिक जनों का तिलक अभिनंदन कर अस्त्रों के साथ भव्य शोभायात्रा श्री कोडु मल सिंधी धर्मशाला से निकलकर मुनिस्पल चौक, रत्ना बांधा चौक होते हुए घड़ी चौकमें महाराणा प्रताप जी महाराज जी की महा आरती की गई ।

तत्पश्चात शोभायात्रा बालक चौक,गोल बाजार ,सिटी कोतवाली ,गांधी चौक , शिव चौक होते हुए वापस धर्मशाला पहुंचकर भव्य समारोह सभा में परिवर्तित हो गई ।। एकत्रित सभी सामाजिक जनों ने महाराणा महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया बच्चे वीरांगना और सपूतों के वेशभूषा में सभी के मन को आकर्षित कर रहे थे ।इस अवसर पर राजपूत युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण अर्पित बैसवाड़ा ,योगेश ठाकुर , धीरज सिंह परिहार,आदर्श सिंह ठाकुर, विनय सिंह राजपूत, शुभम सिंह बैसवाड़ा ,श्रेयांश सिंह राजपूत, क्षितिज सिंह ठाकुर ,गजानंद सिंह ,विनय सिंह ठाकुर, अमन वर्मा, शुभम वर्मा ,आदर्श सिंह परिहार, अभय राजपूत ,सूर्यकांत बैस , पूर्वा काजल ,कविता सहित समस्त युवा साथियों का राजपूत महिला मंडल की अध्यक्ष शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष पायल राजपूत ने तिलक अक्षत और पुष्प गुच्छ देकर उनकी सक्रियता और सहभागिता हेतु सर्व समाजिक जनों की ओर से अभिनंदन किया ।अभिनंदन की बेला में सभी ने यह संकल्प लिया कि राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास को आज भी अमर बनाए रखने में श्री महाराणा प्रताप जी जैसे वीर योद्धा की कर्मठता त्याग वीरता और बलिदान को समय प्रति समय जयंती और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष में संदेश देते रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने तथा इस आयोजन में सभी सामाजिक जनों की तन मन धन से सहयोग देने हेतु आभार योगेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश सिंह ,हनुमान सिंह , अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह गौर, भूपेन्द्र गौर,अभिषेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, सत्यविजय सिंह ,अजय सिंह, चतुर सिंह, प्रेम भूषण सिंह, रणवीर सिंह, देवशरण सिंह, सोहन सिंह, सन्तोष सिंह, राम सिंह रोशनी सिंह, पायल, सिंह ,एकता राजपूत, चंचल ठाकुर ,निर्मला सिंह , एकतासिंह, शारदा सिंह शिल्पा सिंह आरोही मनीषा सिंह राखी सिंह अनीता सिंह वैशाली सिंह श्रद्धा सिंह खुशहाली जीवी सांवली राखी ज्योति मनीषा सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।