धमतरी।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 मई 2023 को दीदी मड़ई सम्मान / आभार समारोह एवं राजीव युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम मंडी प्रांगण, नगरी जिला धमतरी में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित हैं, उक्त कार्यक्रम में अनिला भेड़ियां, मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की अध्यक्षता में किया जाएगा।


वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशुपाल शोरी, संसदीय सचिव छ.ग. शासन, देवेन्द्र यादव  विधायक समन्वयक, छ.ग. राजीव युवा मितान क्लब,  सावित्री मण्डावी विधायक भानुप्रतापुर, संगीता सिन्हा  विधायक संजारी बालोद, कांती सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, गिरीश 'देवांगन अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, छ.ग.  मोहन लालवानी  अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड, बीरेश ठाकुर सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण, अम्बिका मरकाम , पूर्व विधायक, सिहावा विधान सभा, नीशु चंद्रकार ,  उपाध्यक्ष, जिला पंचायत धमतरी जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब, मीना बंजारे, सभापति, जिला पंचायत धमतरी, मनोज साक्षी, सदस्य, जिला पंचायत, सुश्री वतांजलि गोस्वामी  माननीय जिला समन्वयक, महिला राजीव युवा मितान क्लब की उपस्थिति रहेंगें।उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एकता मिश्रा के द्वारा दिया गया।

Show comments
Hide comments