धमतरी।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 14 मई से 21 मई तक सात दिवसीय संस्कार समर कैंप का शुभारंभ दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी में माननीय भ्राता डॉ आशीष अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, माननीय भ्राता विशाल ठाकुर महासचिव प्रिंट मीडिया ,माननीय भ्राता देवेंद्र मिश्रा जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया माननीया बहन श्रुति साहेब डायरेक्टर मिलेनियम स्कूल के विशिष्ट आतिथ्य एवं ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी संचालिका जिला धमतरी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।
परमात्मा स्मृति एवं दीप प्रज्वलित कर रिमोट के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान ब्रम्हाकुमारी बहनों ने किया इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी जी ने समर कैंप के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जैसे इस कैंप की इस वर्ष की थीम है हम में है हीरो ,हर बच्चे के अन्दर एक हीरो छिपा है उसे सिर्फ पहचानकर निखारने की आवश्यकता है | हीरो ऐसा चुने जो जीवन को हिरा बनाये | सरिता दीदी ने सभी माताओ को मात् दिवस की बधाई देते हुए कहा कहते है ईश्वर हर जगह उपस्थित तो नहीं हो सकता लेकिन उसने माताओ के अन्दर वो गुण भर दिए की वो हर घर में अपने स्वरुप के द्वारा ,माँ के रूप के द्वारा हर घर में उपस्थित रहे ऐसी माता ओ को नमन है
डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरणादायक बोल से भारतीय संस्कृति संस्कार के संदर्भ में उपयोगी टिप्स देते हुए न केवल बच्चे बल्कि माता-पिता को सुसंस्कृत एवं संस्कारित होने की आवश्यकता बतलाई | 10 से 15 वर्ष के बच्चो को ही क्यों चुना है इस कैंप में इसके बारे बहुत अच्छी जानकारी बताते हुए आगे उन्होंने कहा ते किशोरावस्था है जिसमे बचपन से युवावस्था की और जाते है ,ये बहुत सेंसिटिव पीरियड होता हो ,बच्चे अपने शारीरिक ,मानसिक बदलाव को महसुस कर रहे होते है | बच्चे अपने भविष्य के बारे में भी ज्यादा सोचते है इसलिए इस एज ग्रुप में बहुत जादा ध्यान देना पड़ता है ।
विशाल ठाकुर जी ने संस्कार समर कैंप को बच्चों के लिए ईश्वरी उपहार कहा तथा देवेंद्र मिश्रा ने बच्चों की प्रतिभा छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिक्षाओं को आज की आवश्यकता निरूपित करते हुए संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया श्रुति साहब हुए कहा संस्कार समर कैंप बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी प्रेरित करने में सक्षम सिद्ध होगा यही कारण है की उन्होंने अपना भी रजिस्ट्रेशन करवाया है तथा वह वह कैंप का लाभ लेंगे।
इस अवसर पर बहुत सुंदर नाटक का मंचन किया गया जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को प्रस्तुत करते हुए बच्चों से अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रम्हाकुमारी गरिमा बहन ने किया।।। इस अवसर पर संस्कार समर कैंप में प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाएं एवं पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।