धमतरी/बालोद. बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं हादसे में बचे डेढ़ साल के मासूम ने भी अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या 11 हो गई है।वही इस हिर्दय विदारक घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिला के सोरम गांव से एक ही परिवार के 10 सदस्य, जिसमें एक ग्रामीण भी शामिल था, बोलेरो से शादी में शामिल होने मरकाटोला गांव जा रहे थे. इसी बची पूरुर थाना क्षेत्र धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे 30 जगतरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।

इस घटना में 4 पुरुष, 5 महिला और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।घटना के बाद तत्काल बालोद पुलिस अधीक्षक थाना गुरुर सहित आसपास थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा धमतरी से 108 एंबुलेंस की टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अपने कार्य मे जुट गई । जांच के बाद सभी शवों को गुरुर भिजवाया दिया गया। फिलहाल पुलिस विवेचना जुट गई है।घटना की जानकारी देते हुए पुरुर थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि घटना बीती रात बुधवार की 10 बजे की आसपास की है. सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची. गिट्टी से भरे ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर से कार में सवार 11 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक बच्चे की सांसे चल रही थी. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे ने भी दम तोड़ दिया.

कुल 11 लोगों की मौत

धरमराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष ,लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, केशव साहू 34 वर्ष, मिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष ,शैलेंद्र साहू 22 वर्ष ,रमा साहू 20 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशा साहू डेढ़ वर्ष, डोमेश ध्रुव 19 वर्ष

Show comments
Hide comments