धमतरी।लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में 6 अप्रैल 2023 गुरुवार  हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर इतवारी बाजार स्थित रामदेव मंदिर रामदेव मंदिर में स्थापित  श्री बजरंगबली मंदिर में महाआरती एवं  प्रसादी वितरण लेडीज क्लब के सदस्यों ने आस्था पूर्वक संपन्न किया ।हनुमान चालीसा  पाठ , महाआरती एवं प्रसादी वितरण जैसे पुण्य धार्मिक कार्य के साथ  साथ समाज सेवा  की पर्याय  लेडीस क्लब धमतरी ने 6 कुर्सियों का सहयोग करते हुए सेवा गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया ।।मंदिर परिसर में उपस्थित जनों ने लेडीज क्लब के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर लेडीज क्लब के सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव  पर भजन  की प्रस्तुति देकर परिसर के वातावरण को उल्लास पूर्ण  बना दिया ।क्लब की ओर से श्रीमती उषा गुप्ता, माधवी शर्मा, गायत्री साहू ,कामिनी कौशिक, लीला शर्मा, चंदाशर्मा ,रीना बघेल, माधुरी गुप्ता सहित मंदिर के पुजारी जी नंदलाल जसवानी जी, विक्रांत शर्मा, आशीष थिटेसहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु  गण, पुरुष, महिलाएं, बच्चे ढोल बजाकर एवं हनुमान जी के वेश में उपस्थित होकर सबके आकर्षण के केंद्र बने हुए थे। कार्यक्रम के अंत में पुजारी जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में आये सभी भक्तों का मनोकामना श्री बजरंगबली  पूर्ण करें।

                   

Show comments
Hide comments