धमतरी।ज़िला युवक कांग्रेस एवं विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजीव भवन में आयोजित की गई। जिसमें युवक कांग्रेसी के द्वारा आगामी विभिन्न मुद्दों को लेकर संभाग सह-प्रभारी भावेंद्र गंगोत्री,ज़िला प्रभारी जुल्फिकार ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

बैठक पश्चात प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवक कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि  जय भारत सत्याग्रह पोस्टकार्ड लॉंच” एवं यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का अभियान लॉंच किया जा रहा है ।वही युवक कांग्रेस नेताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाए जाने की बात कहीं गई।छत्तीसगढ़ प्रदेश से लगभग 1 लाख पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे वही धमतरी जिले से 15 हजार पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी में युवक कांग्रेसी लगे हुए है।

प्रेसवार्ता में रायपुर संभाग प्रभारी चकेश्वर गढ़पाले,संभाग सह-प्रभारी भावेंद्र गंगोत्री,ज़िला प्रभारी जुल्फिकार,विधानसभा प्रभारी आशीष द्विवेदी, आकाश दीक्षित , नौशाद धमतरी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी सहित यंग इंडिया बोल रायपुर संभाग के सभी प्रभारी मौजूद थे।

Show comments
Hide comments