धमतरी।अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम मड़ाईभाठा महार समाज परीक्षेत्र कोर्रा में आयोजित जयंती समारोह के मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी साथ में शिवप्रताप ठाकुर (भाजपा कुरूद), रघुनंदन साहू (पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष) जगदीश कामडे, पालटुराम मेश्राम, पोखराज मेश्राम, उमेंद्री कामडे़, मुरारी यदु, पुष्पा साहू (सरपंच) उपस्थित हुए। आगंतुक अतिथि द्वारा अंबेडकर जी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का मानना था कि जब तक धर्म एवं जातियों में ऊंच नीच का भेदभाव होगा तब तक भारत का सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता है। वर्तमान परिवेश में डॉक्टर अंबेडकर जी की परिकल्पनाओ पर हम सबको चलने की जरूरत है।इस अवसर पर परिषद क्षेत्र के मंगल पटेल अध्यक्ष,धर्मेंद्र नायक सचिव,राजकुमार असानी,किशन चांद,सुंदर चांद,भुवन नायक,अशोक चांद,डोमन मेश्राम समस्त महार समाज कोर्रा परिक्षेत्र एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Show comments