धमतरी । सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंग महाराज द्वारा खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी 


का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया.. इस पर्व पर सिख समाज द्वारा परंपरागत रूप से गुरुद्वारों में दिवान सजाई जाती है जहाँ समाजजन द्वारा कीर्तन पश्चात सेवा लंगर किये जाते हैं..बैसाखी के पर्व पर स्थानीय विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने भी गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और अरदास में शामिल होकर उपस्थित सिख समुदाय  को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने अपने संबोधन में  कहा कि त्याग और सेवा के लिए सिख समाज की एक अलग पहचान है..धर्म की रक्षा के नाम से  बैसाखी का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है जिस दिन दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंग जी महाराज द्वारा धर्म की रक्षा के लिए,मानवता की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी


..1699 ईसवी का वो दौर जब हमारा धर्म संकट में था उस समय खालसा पंथ की नींव रख गुरु गोविंद सिंग जी ने पूरे मानव समाज की रक्षा की थी,अपना सम्पूर्ण जीवन अपने चारों साहिबजादों सहित परिवार की आहूति देने वाले गुरु महाराज को कभी भुलाया नहीं जा सकता । 

इस अवसर पर सिख समाज के अध्यक्ष जितेंद्र सिंग खालसा,डॉ सरबजीत सिंग छाबड़ा,हरजिंदर सिंग छाबड़ा,मंजीत सिंग छाबड़ा,हरजीत सिंग खालसा,ममता खालसा,सिमरन कौर खालसा,जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन सह,जनपद सदस्य द्वय पूर्णिमा बनपेला,जागेश्वरी साहू,जय हिंदूजा,साधुराम राहुजा,रिक्की गनवानी,नीरज नाहर,दौलत वाधवानी,ममता सिन्हा,नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Show comments
Hide comments