धमतरी। धमतरी के कारगिल चौक में 21 अप्रैल को एक युवक की निर्मम हत्या करने वाले सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हत्याकांड में 12 से भी अधिक आरोपियों के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा था मगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेगा टेभुरकर साहू ने जनसंवाद कक्ष में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या को सिर्फ 5 लोगों ने ही मिलकर अंजाम दिया था।गौरतलब रहे कि पुलिस ने दिनांक 21.04.2023 को जघन्य हत्याकांड मे प्रार्थी योगेश ध्रुव पिता स्व० नरेश ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड सिहावा चौक धमतरी अपने दोस्त योगेश नेताम (मृतक) एवं राजेन्द्र देवांगन के साथ मोटरसाइकिल में बैटकर तीनो पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे। तीनो पैसा मांगकर अपने घर मकेश्वर वार्ड जा रहे थे कि रास्ते में डिकेश आटो सेंटर में मोटर सायकिल  के पिछले चक्का में हवा डलवाने रूके थे। जिसे देखकर पुरानी रंजिश पर आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाईप, बेल्ट, बटनदार चाकू से मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 130 / 2023 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि० 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी  के० के० वाजपेयी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रणाली वैद्य  थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, उप निरीक्षक नरेश बंजारे प्रभारी सायबर सेल की टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज एवं अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर,मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी किया गया।सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये हैं। ज्ञात हो कि 21/4/2023 मृतक को घेर कर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिये थे। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मोहल्ले वासियों द्वारा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दिनांक 23/4/2023को चक्काजाम जाम किये थे। पुलिस के ऊपर अपराधी को जल्द से गिरफ्तार करने बडा दबाव था। आरोपी गणेश राजपूत से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल,खून लगा कपड़ा, बटनदार चाकू एवं आरोपी प्रतीक राव से लोहे का पाईप,भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू से घटना में प्रयुक्त चमड़ा का बेल्ट एवं मोटर सायकल जप्त किया गया हैं। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार किये गये 5 आरोपी


*01*. गणेश राजपूत उर्फ देवसिंग पिता स्व० निरंजन राजपूत उम्र 23 वर्ष साकिन शिव चौक रामसागर पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी जो की पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट का आरोपी रहा है।*02*. वेदप्रकाश प्रकाश आरे छोटू उपाध्याय पिता शंकरदत्त उपाध्याय उम्र 27 वर्ष साकिन महिमासागर वार्ड धमतरी थाना शहर कोतवाली  जिला धमतरी

*03*. प्रतीक राव उर्फ बबलू पिता शत्रुहन राव उम्र 22 वर्ष 04. भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता पवन साहू उम्र 21 वर्ष

 *04* भूपेंद्र साहू उर्फ बिट्टू पिता पवन साहू उम्र 21 वर्ष

*05*. संजय सोनकर उर्फ संजू पिता श्रीराम सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिनान विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली  जिला धमतरी के निवासी है।

संपूर्ण कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका

निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, उनि नरसिंग ध्रुव, प्रआर. सत्येन्द्र दीक्षित,तारण साहू,सायबर सेल से प्रआर.देवेन्द्र राजपूत,आर. युवराज ठाकुर,वीरेंद्र सोनकर कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी, झमेल सिंह, सितलेश पटेल मुकेश मिश्रा,आनंद कटकवार, कमल जोशी, कोतवाली से भागवत साहू, भूनेश्वर त्रिपाठी, नितेश वर्मा,हेमराज नेताम, डेगेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Show comments
Hide comments