आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका को एप से हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन के आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता को भी इसी प्रक्रिया को फालो करना है। मोबाइल मिलने से आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित योजनाओं की जानकारी जिला मुख्यालय और राज्य भेजने में आसानी होगी। गौरतलब रहे कि आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित योजनाओं की अपडेट जानकारी भेजने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, वजन त्यौहार के बाद बच्चों का वजन, जैसे आवश्यक जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के रजिस्टर में प्रतिदिन दर्ज किया जाता है। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एंड्रॉयड फोन की मांग किए जाने पर द्वारा उन्हें यह फोन दिए जाने की घोषणा की गई है।
इसी आदेश के अनुरूप 28 अप्रैल को रुद्री आंगनबाड़ी केंद्र में रुद्री सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के संचालन के लिए शासन द्वारा सेक्टर रुद्री के 26 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम सरपंच अनिता यादव जी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पिंकू जागेंद्र साहू जनपद सदस्य, सुपरवाइजर तारकेश्वरी साहू द्वारा मोबाइल वितरण किया गया।
इसी आदेश के अनुरूप 28 अप्रैल को रुद्री आंगनबाड़ी केंद्र में रुद्री सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के संचालन के लिए शासन द्वारा सेक्टर रुद्री के 26 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम सरपंच अनिता यादव जी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पिंकू जागेंद्र साहू जनपद सदस्य, सुपरवाइजर तारकेश्वरी साहू द्वारा मोबाइल वितरण किया गया।
Show comments