धमतरी। रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस विभाग काफी मुस्तैद है । वही शोभायात्रा को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है ।रामनवमी शोभायात्रा के पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आज रत्ना बांधा चौक पहुचकर जायजा लिया गया एवं नगर निगम से अलग से और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिया गये गए हैं। रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बाहर से भी पुलिस बल मंगाया गया है ,जिससे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो, पुलिस इसका विशेष ध्यान रख रही है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। शोभायात्रा के दौरान असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने सादा वर्दी में भी पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिया गया।रामनवमी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण रामनवमी पर्व मनाने की अपील किया गया है।साथ ही कहा कि धमतरी पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है, पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों या भड़काऊ कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामनवमी पर किसी तरह का कोई विवाद ना हो उसे लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।वहीं रामनवमी जुलूस के दौरान कैमरे,सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह का अफवाह फैलाए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेंघा टैभुरकर साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के.के. बाजपेयी, डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंन्द्रा, नगर निगम से शशांक मिश्रा,रक्षित निरीक्षक के. देव राजू ,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.प्रणाली वैद्य, यातायात प्रभारी,सत्यकला रामटेके सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Show comments