धमतरी।संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है...इस मुद्दे को लेकर जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन रमसगरी गार्डन गांधी जी के प्रतिमा के समीप किया गया.. गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कांग्रेसियों का यह सत्याग्रह प्रारम्भ हुआ जिसमे अनेक कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।

एक नजर डाले तो राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर अब कांग्रेस आर-पार के मूड में है...वही सियासी मुहिम छेड़ते हुए कांग्रेस आज से बड़ा अभियान शुरु कर दिया गया है...देश भर में कांग्रेस द्वारा आज संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है ... सत्याग्रह में बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ जनों का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्य खत्म करने की साजिश रची गई है कहीं ना कहीं यह दुर्भाग्यजनक है..साथ ही राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर यह कूटरचना की गई है जो कि लोकतंत्र के लिए शर्मनाक और घातक है।

कांग्रेस के इस सत्याग्रह में पूर्व विधायक हर्षद मेहता महापौर विजय देवांगन ,वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल शर्मा ,दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ  अध्यक्ष विपिन साहू, निगम सभापति अनुराग मसीह ,मदन मोहन खंडेलवाल आनंद पवार कविता योगेश बाबर ,सूर्यप्रभा चेट्टियार, मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू, उपाध्यक्ष डॉक्टर विजय प्रकाश जैन ,सलीम रोकडिया,आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, डूंगरसी दामा,अशरफ रोकड़िया, हरमिंदर छाबड़ा,सुमन सोनवानी, गुरु गोपाल गोस्वामी, गीत सिन्हा, शैलेंद्र दीवान ,विभा शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा

Show comments
Hide comments