धमतरी चेटीचंड महोत्सव भगवान झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर शहर के सिंधी युवा  रोमी द बिल्डर ने चेट्रीचंद्र मेलो के तहत सिंधु महिला शक्ति  द्वारा निकाली गई स्कूटर रैली का शहर के हृदय स्थल मकई चौक में भव्य स्वागत आकर्षक एवं नयनाभिराम आतिशबाजी से की जिसकी चर्चा शहर में जोर शोर से थी । इस अवसर पर सिंध महिला की अध्यक्ष पार्वती वाधवानी, संरक्षक प्रिया पंजवानी,सचिव साक्षी वाधवानी और महेश रोहरा का स्वागत किया गया।
Show comments
Hide comments