धमतरी।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को शहीद दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के देश भक्ति उनके बलिदान एवं देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर विचार श्रृंखला के वक्ता के रूप में श्री संजय कुमार सिन्हा श्री डायमंड गुरु पंचायन संदीप कुमार तथा आकाश गिरी गोस्वामी अमर बलिदानी ओं के जीवन पर अपना प्रकाश डाला इस अवसर पर स्वयंसेवकों निधि गीत कविता एवं भाषण के माध्यम से अपना विचार व्यक्त किए नीलकंठ साहू सागर साहू लावण्य साहू रमेश साहू हेमपुष्पा साहू देविका ध्रुव आदि स्वयंसेवकों ने अपने अपने विचार रखें आकाश गिरी गोस्वामी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगत सिंह केवल अमर बलिदानी ही नहीं थे बल्कि वे युग दृष्टा कुशल नेतृत्व के धनी के साथ-साथ मानवता के पुजारी थे। संजय कुमार सिन्हा ने अपने व्यक्तित्व में कहा कि सही अर्थों में हम तीनों बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है कि हम अपना कार्य श्रेष्ठ नागरिक की तरह करें और देश के लिए योगदान दें ।डायमंड गुरु पंचायन गीत और गजल के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
संदीप कुमार सिंघानी क्रांतिकारियों के विभिन्न घटनाओं को याद करते हुए स्वयंसेवकों के मध्य रखा ताकि आज की युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकें । विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी ने इस आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Show comments