धमतरी।शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान रत्नाबाँधा धमतरी मे लगभग 174 क्विंटल चावल गायब होने का मामला सामने आया है.. बताया जा रहा है राशन दुकान में सेल्समैन द्वारा अन्य सामग्रियों में भी हेराफेरी किये जाने की ग्रामीणों को आशंका है.. वही इस गोलमाल करने बाद से ही सेल्समेन प्रतीक शर्मा  रफ्फूचक्कर है.. वर्तमान में इस राशन दुकान का संचालन सखी स्वसहायता समूह रत्नाबाँधा के द्वारा किया जा रहा है..स्टॉक कम पड़ने पर  फ़ूड विभाग को समूह द्वारा जानकारी दी गई जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्टॉक का मिलान किया गया जिसके पश्चात ज्ञात हुआ कि उक्त राशन दुकान से लगभग 174 क्विंटल चावल नदारत है..गौरतलब बात यह भी है  कि खाद्य विभाग द्वारा भी औपचारिक खानापूर्ति करते हुए पंचनामा कर अभी तक कोई पुख्ता कार्यवाही नही किया गया है और न पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है.. जिससे साफ जाहिर है कि सेल्समैन को बचाने का प्रयास खाद्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है.....राशन दुकान संचालित करने वाली सखी स्वसहायता समूह के अध्यक्ष शबाना मोमिन का कहना है कि सेल्समेन के द्वारा हेराफेरी की गई है ...जिसकी स्टॉक कमी की पूर्ति के भरपाई संस्था कर रही है ..साथ ही सेल्समैन पर विधिवत शिकायत करने की बात वे कह रही थी.. वही हितग्राहियों को राशन नही मिलने के कारण ग्राम पंचायत रत्नाबाँधा के द्वारा भी इस बात की शिकायत उच्चधिकारियों को करने की तैयारी की जा रही है..बहरहाल शासकीय राशन दुकानों में ऐसे लाखों का हेराफेरी करने वालो पर सख्ती नही बरतने के कारण ऐसे सेल्समैनो के हौसले काफी बुलंद है..अगर खाद्य विभाग द्वारा प्रत्येक दुकानों की जांच करे तो ऐसे और भी खुलासे हो सकते है..इस मामले को लेकर फ़ूड इंस्पेक्टर नरेश पिपरे का कहना है कि 174 क्विंटल चावल  स्टॉक में कमी पाई गई है..सेल्समैन प्रतीक शर्मा अभी तक नदारद है जिसके चलते उनका सम्पर्क नही हो पाया है..उनके मिलने पर ही सभी तथ्यों का खुलासा हो पायेगा...।


Show comments
Hide comments