धमतरी/कुरूद । शिवसेना को सु संगठित एवं उसका विस्तार करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं ब्लॉकों का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं कामगार सेना के प्रदेशाध्यक्ष मधुकर पांडे अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कुरूद पहुंचे जहां पर उन्होंने काली मंदिर के सामुदायिक भवन मे कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर पत्रकारो से रूबरू हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के शासन से काफी त्रस्त हो चुके हैं । ऐसे हालात में जनता के सामने एक बेहतरीन विकल्प है शिवसेना। शिवसेना हर वर्ग के लिए विकास करने एवं
उनकी हक की लड़ाई के पूर्णतः तैयार है।श्री पांडे ने बताया कि संगठन के उद्देश्यों और उसकी मजबूती एवं विस्तार के लिए धमतरी, कांकेर जगदलपुर दंतेवाड़ा आदि जिलों के वे 3 दिवसीय दौरे पर निकले है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पांडे ने आगे कहा कि भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना व भाजपा की गठबंधन की सरकार है। लेकिन यहां हम अपने दम पर पूरे 90 विधानसभा में प्रत्याशी उतारकर बदलाव लायेंगे। पत्रकारों के सवाल महाराष्ट्र में गठबंधन तो यहां स्वतंत्र क्यो लड़ने के जवाब पर मधुकर ने कहा कि छग में भाजपा-कांग्रेस भाई भाई है क्योंकि भाजपा शासन में भी बहुत से भ्रष्टाचार हुए थे इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है 15 साल राज करने वाली भाजपा पार्टी 15 सीटो में सिमटकर रह गई। वहीं स्थिति वर्तमान में कांग्रेस के साथ भी होगा। छग में भुपेश सरकार को किस नजीरये से देखते है के जवाब में कहा कि कुछ हद तक इनका कार्यकाल ठीक है लेकिन बहुत से वर्ग नाराज है। यहां किसानों को खाद, बिजली , पानी एवं धान की बिक्री करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारों का बहुत ही बेरोजगारों की हालत बहुत ही दयनीय है उनके पास न रोजगार है न बेरोजगारी भत्ता।वही उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग हावी है अगर शिवसेना की सरकार बनती है तो हम आउटसोर्सिंग को महाराष्ट्र की तर्ज पर पूरी तरह बंद करवा स्थानीय लोगो को रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता देने के लिए वचनबद्ध रहेंगे। इसके अलावा अवैध शराब के मुद्दे को गंभीरता से लेकर इस पर लगाम कसने का प्रयास करेंगे। बढ़ती महंगाई के सवाल पर कहां की वैसे तो केंद्र में मोदी सरकार का कार्यकाल अच्छा चल रहा है पर इस विषय पर भी उन्हें कोई न कोई रास्ता निकालने की जरूरत है। संगठन विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो छत्तीसगढ़ में हम हिंदुत्व को लेकर 30 सालों से संघर्ष कर रहे है लेकिन अब पुनः प्रत्येक जिलों में अपना कार्यकर्ता तैयार कर संगठन में मजबूती के लिए निरंतर दौरा जारी है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिवसेना के धमतरी जिलाध्यक्ष विनोद सचदेवा, प्रदेश महासचिव रेशम लाल जांगड़े, संगठन प्रतिनिधि लोकेश ठाकरे, जिला महासचिव राकेश मालेकर, हरिशंकर साहू, धर्मेंद्र कौर, निशिकांत, रूपेश सिन्हा आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Show comments