धमतरी।विभिन्न संस्थाओं में एवं कार्यक्रमों में सर्वाधिक मंच संचालन करने वाली धमतरी की समाजसेवी महिला श्रीमती कामिनी कौशिक का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी जी के कर कमलों एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के छत्तीसगढ के अधिकृत संवाददाता श्रीमती सोनल राजेश शर्मा की  विशेष उपस्थिति में कामिनी कौशिक को  अधिकतम मंच संचालन हेतु सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।


श्री मति कामिनी कौशिक ने अपने जीवन की विशिष्ट उपलब्धि के लिए आध्यात्मिक, धार्मिक, समाज सेवा, साहित्य समाज सेवा, राजनीति, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पारिवारिक, शैक्षणिक ,सांस्कृतिक , खेलकूद जैसे संस्थानों  के साथ-साथ पारिवारिक मंच संचालन जैसे विवाह उत्सव ,जन्मोत्सव एवं श्रद्धांजलि सभा में भी मंच का संचालन किया है... उन्होंने ब्रह्मकुमारीज, लेडीज क्लब, लायंस क्लब फ्रेंड्स धमतरी , लायनेस क्लब,  लीनेश क्लब, धमतरी पब्लिक स्कूल , मॉडल अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी , आदर्श क्रिकेट क्लब  लोहर र्सिंग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विभाग , स्वास्थ्य विभाग,मानव सेवा केंद्र ,छत्तीसगढ़ विकलांग कल्याण संघ ,उर्वशी कला केंद्र ,जिला परिवार परामर्श केंद्र ,जिला कांग्रेस कमेटी ,जिला महिला कांग्रेस , प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,परिजन, मित्रगण शुभचिंतको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल मुझे धमतरी वासियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं सभी लोगों को के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।

Show comments
Hide comments