धमतरी । एनएसयूआई के द्वारा छात्र महापंचायत का आयोजन राजीव भवन धमतरी में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे का भी आगमन हुआ ।धमतरी जिले से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांग सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, मंडी अध्यक्ष कुरूद नीलम चंद्राकर, ईश्वर देवांगन ,घनश्याम साहू, आकाश गोलछा सहित युवा कांग्रेस व कांग्रेस के नेता सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का शुरुआत राज्य गीत के साथ हुआ अतिथियों के स्वागत के पश्चात मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर विधायक बनने तक के सफर के बारे में विस्तार से बताया अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा की, छात्र-छात्राओं से संवाद किया । 


प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार योजना और एनएसयूआई द्वारा किए गए छात्र हित में कार्य पर चर्चा हुई छात्र संवाद के दौरान कई सवाल आए जिनका जवाब प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बखूबी दिया ।


कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने किया ।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णानंद साहू, प्रदेश महासचिव अख्तर अली, शुभम साहू ,अंकुश देवांगन ,यश दुबे ,पारस मणि साहू ,जय श्रीवास्तव ,पुरण सोनी ,स्वयं सोनकर, नोमेश सिन्हा ,बसंत सिन्हा ,अयान शेख ,गौरव दास ,सौरभ साहू ,विनय गंगबेर ,तेज प्रताप साहू, दिव्यांश तांडे राहुल साहू ,नमन बंजारे, चितेंद्र साहू ,उदय गुरु ,रोहित जगत लक्ष्मण साहू, घनश्याम साहू ,लोकेश साहू ,सौरभ पाल ,कुलदीप गुरु पंच ,ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रशांत शर्मा ,अरविंद यादव, विक्की देवांगन ज़शेखर दास ,प्रीतम सिन्हा सहित हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे ।

Show comments
Hide comments