धमतरी।धर्म की नगरी धमतरी में इन दिनों जगह जगह रामायण प्रतियोगिता एवं मानस गान का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्य में ग्राम बलियारा में तीन दिवसीय भव्य मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मानस गान सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से मंडिलयो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 3 दिनों तक निरंतर आयोजित इस मानस गान सम्मेलन का ग्रामवासियों ने भी भक्ति भाव से रसपान किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन पर विधायक रंजना साहू व पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा विशेष रूप से शामिल हुए।
Show comments