धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते अपराध  चरम सीमा पर है और छत्तीसगढ़ सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही है..ऐसे आरोपो की झड़ी लगाते हुए धमतरी जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेशव्यापी आवाहन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के विरोध में धमतरी  सिहावा चौक में चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।भाजपाईयो का ये भी कहना था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की शह पर नक्सलियों द्वारा सुनियोजित तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है...


साथ ही उनका यह भी आरोप है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में अपराधो का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हत्या लूट चाकूबाजी अनाचार फिरौती अपहरण के अलावा अन्य तरह के अपराध राज्य में हो रहे है। वही बस्तर में एक के बाद एक 4 भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या का भी भाजपाईयो ने विरोध जताया ... इसके अलावा भी प्रदेश भर मे भाजपाइयों पर बिना कारण आपराधिक मामले बनाकर जेल मे ठूसें जाने का आरोप लगाकर भी भुपेश सरकार के प्रतिअपना आक्रोश जताया है।

गौरतलब रहे कि इस 2 घंटे चले चक्काजाम में आमनागरिको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही इस परेशानी के लिए जो भी कष्ट लोगो हुई है उसके भाजपाईयो ने क्षमा याचना भी की..

चक्काजाम प्रदर्शन में विशेष रूप से महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू,विधायक रंजना साहू,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर एनपी गुप्ता सरला जैन ,कवींद्र जैन,अजय चौबे,पूर्व महापौर अर्चना चौबे,विजय साहू,प्रकाश शर्मा,बीथिका विश्वास,प्राची सोनी, सुशीला तिवारी ,सरिता असाईं,रेशमा शेख,नम्रता पवार ,निलेश राजा, राकेश चंदवानी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show comments
Hide comments