धमतरी | कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी नई टीम की घोषणा की जिसमे धमतरी के तेजतर्रार युवा नेता विजय मोटवानी को पुनः जिले की कमान सौंपी गई थी।इसी क्रम में कल धमतरी जिले के भाजयुमो टीम की घोषणा की गई जिसमे धमतरी के आंदोलनकारी युवा नेताओ को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने अपने दोनों महामंत्री अविनाश दुबे और चेतन साहू को दुबारा जिले की कमान सौंपी वही अपनी टीम में
शहर के तेजतर्रार युवा चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले देवेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष व ख्याति प्राप्त खिलाडी व शहर मंडल के अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लो को जिले के मंत्री के रूप में स्थान दिया वही ग्रामीण से आने वाले दिग्गज हिंदूवादी युवानेता व सरपंच संघ के सचिव पोषण रिंकू सेन को कोषाध्यक्ष सूरज शर्मा भागवत साहू दौलत वाधवानी और अनेक युवाओं को शामिल किया है वही छात्र नेता वेदप्रकाश साहू, ओमेश यादव और धनेन्द्र साहू सहित ग्रामीण नेता उमेन्द्र सिन्हा को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी। जिससे विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता व युवाओ ने भारी उत्साह है सभी का मानना है की पूरी टीम चुनावी रणनीति के तहत बनी है जिससे भारी संख्या ने छात्र, खिलाड़ी व धर्मप्रेमी युवाओं का झुकाव आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में होगा।धमतरी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने आज जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है । कार्यकारिणी में 80 पदाधिकारी बनाए गए है। जिसमे मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के नाम भी शामिल है।
Show comments