धमतरी। रुद्री डेम से लगे ग्राम बरारी में एक फटाखा कारखाने में ज़ोरदार ब्लास्ट हुई है...वही घटना से भयभीत फेक्ट्री में 6 लोग कार्यरत थे जिन्होंने दौड़ भागकर अपनी जान बचाई...ये वाक्या रुद्री थाना क्षेत्र के गांव बरारी के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में उस वक्त हुई जब वहाँ लोग कारखाने में कार्यरत थे...
घटना से पूरा इलाके में दहशत है. रुद्री पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और घटना की छानबीन में जुट गई है..
Show comments