धमतरी में महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे..
महाशिवरात्रि पर धमतरी के प्राचीन मंदिर बूढ़ेश्वर , रुद्रेश्वर ,बटुकेश्वर आदि शिवालयों में शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी चढ़ाकर अभिषेक किया। शिवजी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए।
धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारते देखे गए । सभी शिवालयों मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें भी दिन भर लगी रही। वही भक्तों द्वारा मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया।
धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारते देखे गए । सभी शिवालयों मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें भी दिन भर लगी रही। वही भक्तों द्वारा मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया।
Show comments