धमतरी। ज्योति विद्या मंदिर दोनर में पर मातृ पितृ दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई । अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है बच्चा जब जन्म लेकर इस संसार में आता है तो उसे अंगुली पकड़कर चलना और उसे अन्य गतिविधि कराना माँ ही सिखाती है ।
आज ज़रूरी है कि इस आधुनिक युग में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ही इसके साथ ही साथ बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार संस्कारवान बनाना भी उतना ही अनिवार्य है। श्रीमति बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बेटियां हमारे घर और कुल की शान होती है बेटे तो एक परिवार या एक कुल को तारते हैं लेकिन बेटियां शिक्षित और संस्कारित हो तो दो कुलों को तारती है इसलिये बेटियों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों की माताएँ विशेष रूप से उपस्थित थीं । इस अवसर पर सरपंच अवेंद्र देशलहरे, एस के चंद्राकर ,हुलास साहू, संकुल समन्वयक सालीक राम चंद्राकर, विनोद चंद्राकर ,शैलेंद्र चंद्राकर, राम गोपाल चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।
Show comments