धमत्तरी जिला परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद ऑटो चालको बेहद नाराजगी व्याप्त  है.. इस कार्यवाही के बाद आरटीओ विभाग के विरोध में ऑटो सेवा बंद कर आरटीओ दफ्तर का घेराव कर दिया। विदित हो कि पिछले दिनों कांकेर जिले के कोरर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमे 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही समूचा प्रदेश स्तब्ध था.. वही लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करने  की मांग भी सभी जगह गूँजने लगी.. जिसके पश्चात आरटीओ विभाग भी सक्रिय हुआ और वाहनों की जांच पड़ताल शुरू करने के निर्देश जारी कर दिया..


इसी कड़ी में  धमतरी शहर में भी  ऑटो वाहनो का चेक किया गया..इस कार्यवाही के बाद ऑटो चालकों का आरोप है कि कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग ने मनमाने ढंग से कार्यवाही की है..जबकि ऑटो चालक गरीब तबके वर्ग के होते हैं जो लंबा चौड़ा चालान पटाने में सक्षम नहीं रहते उनकी ऑटो की किस्त में रहती है  और बड़ी मुश्किल से ही अपना घर परिवार चलाते हैं। उनका यह भी आरोप है कि बहुत से ऐसे ऑटो पर भी कार्यवाही कर दी गई है जिनके कागज वगैरह ठीक-ठाक थे और ऑटो चालक ऑनलाइन भी चालान पटा चुके थे, इसके बाद भी उन पर कार्यवाही की गई है। ऑटो चालकों ने परिवहन विभाग का घेराव कर मांग की है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे नही की जाए.. आरटीओ मुजाहिद खान के आश्वासन के बाद ऑटो चालकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।

Show comments
Hide comments