धमतरी। एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन रुद्री  द्वारा 5 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। सरस्वती शिशु मंदिर अमतलाब रोड में 2 दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया।18 फरवरी को हल्दी, मेहंदी कार्यक्रम हुए 19 फरवरी को सुबह बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर से बारात निकली, बैंड बाजे में घराती बाराती नाचते थिरकते आयोजन स्थल सरस्वती शिशु मंदिर पहुचे।


इसके बाद परिसर में ही गायत्री परिवार द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।दिव्यांग जोड़ो के साथ उनके परिजन भी इस शादी में शामिल हुए। इस शादी समारोह में धमतरी के अनेक लोग शामिल हुए,जिन्होंने वर वधु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि कल देशभर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ।और आज भगवान शिव और माता पार्वती स्वरूप इन दिव्यांग जोड़ो की शादी में हम शामिल हुए है।सामूहिक विवाह का ये हमारा पहला प्रयास था,जो धमतरी वासियो के सहयोग से सफल हो पाया।धमतरी वासियो का सहयोग हमेशा से धार्मिक,सामाजिक और नेक कार्यो के लिए मिलते रहा है। आज का यह आयोजन इसका गवाह है।

पहले प्रयास के रूप में हमने 5 दिव्यांग जोड़ो का विवाह कराया। सभी जोड़ो को किचन सामान से लेकर  ,सोने- चांदी के आभूषण,मतलब वो सारे सामान दिए है,जो इनके गृहस्ती चलाने के लिए पर्याप्त है। फिर यदि भूलवश कोई सामान छूट गया होगा तो एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन छमा प्रार्थी है। एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन की ओर से नव विवाहित दंपत्तियों के सुखी जीवन की कामना करती हूं।
 के गायत्री परिवार ने सभी जोड़ो की विधिवत मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया।

सुरेश साहू और अंजना पॉल, लल्लू चन्द्रवंशी और कौशल्या चंद्रवंशी, सतीश कश्यप और फिरंतीन कश्यप, इंदर निर्मलकर और शशि बंजारे, रजनी जोशी और लुकेश भरती का विवाह संपन्न हुआ।ऐतिहासिक धर्म की नगरी धमतरी में हुए दिव्यांगजन सामूहिक विवाह को लेकर वर- वधु व उनके परिजनों ने कहा कि धमतरी में पहली बार दिव्यांगों की शादी रचाई गई। एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की  थी जिससे किसी को कोई समस्या नही आई। संस्था के द्वारा गृहस्ती चलाने पर्याप्त सामान भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

*इनका रहा विशेष योगदान*
इस दिव्यांगों की सामूहिक विवाह कार्यक्रम में  महेश्वरी समाज धमतरी, नीरज गांधी अभनपुर, नवकर महिला मंडल धमतरी,  भारतीय जैन महिला संगठन, धमतरी, मोती लुनिया शांति किराया भंडार धमतरी, इनरव्हील क्लब धमतरी, रोटरी क्लब धमतरी, सत्यवान यादव(बबलू फूलभंडार धमतरी),प्रदीप जैन धमतरी, राइस मिल एसोसिएशन धमतरी, बॉबी अजमानी धमतरी, रमेश सोनी मारवाड़ी समाज धमतरी, महावीर मेटल धमतरी, अजय साहू कुरूद , भैरवी वैष्णव रायपुर, केशव महोबिया रायपुर, कल्पना चंद्राकर धमतरी, डॉ नीलेंद्र चक्रवर्ती भारतीय लैब,मोहन लालवानी निशक्तजन आयोग अध्यक्ष, गुजराती कॉलोनी धमतरी, बी.आर सिन्हा एमटीओ धमतरी,अनूप यादव कुरूद, मिंटो राठी धमतरी, सरिता राजहंस रुद्री, मुजाहिद खान आरटीओ धमतरी, लक्ष्मणराव मगर , अखिल भारतीय अग्रवाल समाज धमतरी, गीता गणपत अग्रवाल धमतरी, दयाल जी सुंदर जी मीरानी चैरिटेबल ट्रस्ट धमतरी, उमाशंकर राव रुद्री,लखु भाई( स्व. मणी बेन लखमशी भानुशाली जी के स्मृति में) धमतरी, लायंस क्लब धमतरी,पिंकू साहू रुद्री,सूर्या लुंकड़ जी धमतरी, नरेंद्र गोलचा, गुरुनानक इलेक्ट्रॉनिक मुरली धमतरी, समाजसेवी राजेश शर्मा, स्व योगेश /राजेश रायपुरिया, गणेश प्रसाद साहू, सुभाष मलिक सहित रुद्री,धमतरी वासियो का विशेष सहयोग रहा।

Show comments
Hide comments