धमतरी।पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा ड्रग कानून प्रवर्तन प्रभावशील एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर पुलिस एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोनल इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में इन्वेस्टिगेशन ऑफ एनडीपीएस केसेस एंड रिलेटेड प्रोसेदूरेस (स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम अंतर्गत नए प्रावधानों के तहत नारकोटिक और उससे संबंधित मामलों के अन्वेषण एवं कार्यविधि) के संबंध में पुलिस अधिकारियों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग पुलिस लाइन रुद्री में किया गया। कार्यशाला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी के. एल. चरयाणी, पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कांति कुमार, जिला लोक अभियोजक अजय कुमार सिंह, इंटेलिजेंस ऑफिसर अरविंद शर्मा विनय नरवरिया एनसीबी जोनल यूनिट इंदौर मंचस्थ रहे। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर किया गया।
इस अवसर पर नारकोटिक्स एक्ट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
Show comments