धमतरी शहर के रामबाग  तालाब का हालत इन दिनों बहुत ही दयनीय होती जा रही है। इस तालाब का  नालियों के दूषित पानी से जल भराव हो रहा है जिसके कारण आसपास के रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस तालाब के आसपास रहने वालों का कहना है कि तालाब के दूषित जल से दुर्गंध का वातावरण निर्मित हो गया है साथ ही  हैंड बोर का पानी भी दूषित होते जा रहा हैं जिसके कारण यहां पर रहने वालों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना तो है ही साथ महामारी फैलने की प्रबल आशंका है।वार्डवासियों द्वारा इस बात की जानकारी नगर निगम को कई बार दिया जा चुका है ..मगर कोई ठोस कदम उनके द्वारा नहीं उठाया जा रहा है। वही इस तालाब के दूषित एवं गंदे जल का मछलीयो पर भी पड़ रहा है।
प्रतिदिन कई किलो मछलियां दूषित जल के कारण मर रही है। वार्ड वासी कई बार नगर निगम को इस बारे में शिकायत कर चुके हैं मगर किसी प्रकार का ठोस कदम नही उठाया जा रहा है..वार्डवासी राजेन्द्र गुप्ता,भीखम नामदेव, लच्छू बावने आदि ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि  इस तालाब में आने वाले नालियों से गंदे एवं दूषित पानी की निकासी को तुरंत बंद करवाया जाना चाहिए ...नहीं तो आने वाले समय में आसपास गंभीर संक्रमण फैलने की आशंका है।

Show comments
Hide comments