धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मकई चौक पहुंचकर यातायात प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।
यातायात एवं कोतवाली पुलिस को शाम को पैदल पेट्रोलिंग करने एवं यातायात व्यवस्था को सुधार हेतु दुकानों के बाहर सामान निकालने वालों को समझाईश देने के लिए भी निर्देशित किया गया हैं ।
वही पुलिस अधीक्षक ने पैदल पेट्रोलिंग करने के लिए भी हिदायत दी ताकि असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
चौपाटी व्यवसायियों को रोड के किनारे लगाने एवं देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए चेतावनी भी दी गई।
Show comments