धमतरी।ग्राम ( कुर्रा ) में दो दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि  नीशू चन्द्राकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, अध्यक्षता दोवन लाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति के द्वारा किया गया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, दीपेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत तरसीवा, परमेश्वर गोस्वामी अध्यक्ष तरसीवा सोसायटी, गोपालन पटेल सरपंच रावां ,सालिक साहू कोषाध्यक्ष ग्राम साहू समाज बागतराई,भागी निषाद शहर अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस धमतरी, ललित यादव युवा नेता, एवं पंचगण उपस्थित रहे। यह छत्तीसगढ़ स्तरीय मानस गान का आयोजन 02 दिनों तक चलेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले मानस मंडली द्वारा रामकथा का वाचन किया जयेगा जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मानस गान का श्रवण करने पहुंचेगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में  कहा की रामचरितमानस की बातों को मानव जीवन में उतारने से जीवन में सार होता है। रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है । परिवार में मां पिता भाई बहन भाई भतीजा रिश्ते को संबंध बताता है। भगवान राम के जीवन चरित्र से रू-ब-रू कराना, साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है। मानस गान से गांव में  एकता व शांति की भावना प्रेरित होती है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू ने सम्बोधन में कहां की हमारे प्रदेश में गांव गांव में रामायण प्रतियोगिता का आयोजन सदियों से चली आ रही है इस प्रकार के आयोजन से गांव में एक सकारात्मक माहौल का संचार होता है इस दौरान श्रीमती भगवती साहू सरपंच बागतराई, बिसौहा राम साहू ग्राम पटेल , दशरथ साहू , श्रीमती अकेश्वरी यादव उपसरपंच बागतराई , रमेश चंदू  साहू , गिरधेलाल साहू , रंजीत साहू  कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष कुर्रा , घासीराम साहू उपसरपंच कुर्रा, मुकेश यादव उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, आर. के. साहू संचालक रामायण समिति, उदयराम सेन ,सेवकराम साहू , जितेन्द्र कुमार साहू , गंगाराम साहू , रोशनलाल साहू  झुमुकलाल साहू , आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Show comments
Hide comments